उत्तर प्रदेश, उरई में एक स्कूल की मैजिक वैन तेज रफ़्तार से बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही थी। तेज गति होने के कारण उसका संतुलन खो गया और वह एक खंभे से टकरा गई। यह घटना उरई के फुलैला स्थित सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल से संबंधित है। सभी अस्पताल में भर्ती हैं। तीन बच्चों और चालक की हालत गंभीर है।